Mission Rojgar:चुनाव से पहले यूपी के युवाओं के लिए नौकरियों का ऐलान, इन पदों पर भर्ती की तैयारी
Zee News
मुख्यमंत्री योगी मिशन रोजगार में जुटे हैं. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर बैठक ली, जिसमें उन्होंने भर्ती आयोगों के अध्यक्षों को 74,000 पदों पर जल्द भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए.
लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने की पूरी तैयारी में लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार में जुटे हैं. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर बैठक ली, जिसमें उन्होंने भर्ती आयोगों के अध्यक्षों को 74,000 पदों पर जल्द भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री योगी ने 74,000 पदों पर चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ कर तेजी से आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने कहा कि खराब छवि वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र ना बनाने को कहा. सीएम योगी ने बड़ी परीक्षाओं को मंडल स्तर पर और छोटी परीक्षाओं को जनपद स्तर पर आयोजित करने के संबंध में गम्भीरता से विचार करने के निर्देश दिए. साथ ही सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा का खास ध्यान रखने को कहा.More Related News