Mika Singh ने लिया Badshah से पंगा, बताया इन 3 वजहों से होती है जलन
Zee News
गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) के स्पेशल गेस्ट बादशाह (Badshah) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. 'बाबा की दरबार' एक्ट के दौरान, संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई.
नई दिल्ली: गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) के स्पेशल गेस्ट बादशाह (Badshah) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. 'बाबा की दरबार' एक्ट के दौरान, संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई. इस बीच उन्होंने शो के जज मीका से पूछा वह क्या तीन चीजें हैं जिनके कारण वह बादशाह से जलते करते हैं?
इसके जवाब में मीका सिंह (Mika Singh) ने मजाक में कहा, 'सबसे पहले, मुझे इस बात से जलन होती है कि उनका हर गाना बहुत हिट हो जाता है. दूसरा, वह 6 फीट लंबा है, जिससे मुझे और भी जलन होती है. अंत में, मैं इसका हिस्सा रहा हूं. पिछले दो दशकों से मनोरंजन उद्योग और मैं 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ रहा था. दूसरी ओर, बादशाह 200 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ा और मुझे पछाड़ दिया. मैंने बहुत मेहनत की है, पंजाब से आया यहां और उन्होंने एक दिन आकर पदभार संभाला. इसलिए मुझे बादशाह से बहुत जलन होती है.'