MG इंडिया ने रोलआउट की 50,000वीं हैक्टर SUV जिसे सिर्फ महिलाओं ने बनाया
NDTV India
MG ने वीडियो जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि इस आंकड़े को छूने वाली हैक्टर SUV का उत्पादन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
मॉरिस गैराजेस इंडिया ने गुजरात स्थित अपने हलोल उत्पादन प्लांट से 50,000 MG हैक्टर SUV रोलआउट करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक वीडियो जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि इस आंकड़े को छूने वाली हैक्टर SUV का उत्पादन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया गया है. MG मोटर इंडिया ने कहा है कि मैजूदा कर्मचारियों में कुल 33 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है और कंपनी इस हिस्सेदारी को 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 2019 में लॉन्च हुई MG हैक्टर कंपनी की तरफ से भारत में पहला वाहन है जो फिलहाल MG India की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV भी बनी हुई है जिसकी मासिक करीब 3,500 यूनिट कंपनी बेचती है.More Related News