Mexico: नरभक्षी इंसान के घर से हजारों Human Bones बरामद; इलाके में फैली दहशत
Zee News
मेक्सिको पुलिस (Mexico Police) अब उस अपार्टमेंट के कुछ और कमरों की खुदाई करने की तैयारी में हैं. दरअसल आरोपी के घर सालों पहले गायब हुए लोगों के आईडी कार्ड. कपड़े और सामान बरामद हुए, जिससे ये साफ हुआ कि आरोपी लंबे समय से ऐसे गुनाहों को अंजाम दे रहा था.
मेक्सिको सिटी: उत्तरी अमेरिका स्थित देश मेक्सिको (Mexico) में एक नरभक्षी इंसान पुलिस के हत्थे चढ़ा है. सनसनीखेज मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है. दरअसल आरोपी के घर हुई पड़ताल में इंसानी हड्डियां बरामद होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली. यहां पुलिस ने खुदाई के बाद 3,787 मानव हड्डियां बरामद किया. इस मामले ने नोएडा के निठारी कांड की याद दिला दी. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नरभक्षी हत्यारे का नाम एन्ड्रेस है जो पेशे से कसाई था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पलक झपकते ही लोगों को अपना शिकार बना लेता था. सीरियल किलर के घर पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने करीब 20 लापता लोगों के अवशेषों का पता लगाते हुए हजारों हड्डियां बरामद होने का दावा किया है.More Related News