Mental Health: अगर आपके घर में हैं इस तरह की चीजें, तो आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर, जानिए कैसे
ABP News
शारीरिक रुप से स्वस्थ रहना जितना जरूरी है उतना ही मानसिक रुप से फिट रहना भी जरूरी है. अपके घर और रहन-सहन का असर आपके दिमाग पर भी पड़ता है. आपकी मानसिक स्थिति आपके घर के माहौल से भी काफी हद तक प्रभावित हो सकता है. जानते हैं घर की कौन सी चीजों का आपके मस्तिष्क पर असर पड़ता है.
आजकल घर सिर्फ घर नहीं होता, बल्कि सपनों का महल होता है. महंगाई के इस दौर में घर खरीदना कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में अगर आपने अपना घर खरीद लिया है तो उसे सजाने संवारने में आप पूरी जी जान लगा देते हैं. लेकिन क्या आप जनते हैं आपके घर का संबंध आपके मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) से भी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपके घर में रखे सामान, घर का माहौल और घर की दिशा आपके दिमाग पर भी असर डालती है. आप जिस वातावरण में रहते हैं उसका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ता है. अगर आपके घर में धूप और हवा आती है तो आप फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे, लेकिन अगर आपके घर में अंधेरा और हवा का वेंटीलेशन ठीक नहीं है तो इससे मन में नकारात्मकता आ जाती है. आप जिस जगह पर ज्यादा समय बिताते हैं उसका आपके मन पर सीधा असर पड़ता है. इसका असर हमारी मानसिक सेहत पर भी पड़ता है. जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका असर आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. 1- अव्यवस्थित घर- अगर आपका घर या कमरा अव्यवस्थित रहता है तो इसका असर आपके मन भी पड़ता है. अव्यवस्थित चीजों से आपके दिमाग में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. एक रिसर्च में कहा गया है कि जिन महिलाओं का घर फैला रहता है उनमें तनाव हार्मोन, कोर्टिसोल का उत्पादन ज्यादा होता है. जिसकी वजह से आपको ज्यादा गुस्सा आ सकता है.More Related News