MBA का Business: घूमने जा रहे थे यूरोप, अचानक ट्रिप कैंसिल, फिर बेचने लगा 29 रुपये में सैंडविच
AajTak
What A Sandwich के फाउंडर हुसैन लोखंडवाला (Hussain Lokhandwala) अमेरिकन फास्टफुड आउटलेट सबवे (Subway) के नियमित ग्राहक हुआ करते थे. वह हर रोज सबवे जाते थे और वहां खाते थे. हालांकि वह सिर्फ उस रोज के ऑफर वाला प्रॉडक्ट ही ले पाते थे.
'What A Sandwich' आज के समय में लाखों लोगों के लिए एक जाना-पहचाना नाम है. What A Sandwich के आउटलेट लोगों को किफायती दाम में बढ़िया अमेरिकन फास्टफूड (American Fastfood) ऑफर करता है. इसके शुरू होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक MBA डिग्रीधारक को यूरोप (Europe) घूमने का मन था, लेकिन उसने घूमने के लिए जमा किए पैसे से बिजनेस शुरू कर दिया. आज यह बिजनेस भारत के कई शहरों में फैल चुका है और अब सीमा पार कर विदेशी जमीन पर पहुंचने वाला है.
यहां से आया बिजनेस करने का आइडिया
इसकी कहानी शुरू होती है मुंबई से. What A Sandwich के फाउंडर हुसैन लोखंडवाला (Hussain Lokhandwala) अमेरिकन फास्टफुड आउटलेट सबवे (Subway) के नियमित ग्राहक हुआ करते थे. वह हर रोज सबवे जाते थे और वहां खाते थे. हालांकि वह सिर्फ उस रोज के ऑफर वाला प्रॉडक्ट ही ले पाते थे. इसकी वजह अन्य प्रॉडक्ट की कीमतें ज्यादा होना थी. वह उस समय से ही सोचने लगे थे कि अगर सबवे का कोई सस्ता भारतीय विकल्प हो तो बढ़िया रहे.
अभी इन शहरों में What A Sandwich
इसके कुछ समय बाद हुसैन लोखंडवाला यूरोप घूमने जाने की योजना बना रहे थे. इसके लिए उन्होंने 1.50 लाख रुपये जमा किए थे. हालांकि फिर उनका मन बदल गया और उन्होंने ट्रिप कैंसिल कर सबवे के भारतीय विकल्प 'What A Sandwich' की शुरुआत कर दी. बस इस एक फैसले ने सबकुछ बदल दिया. साल 2013 में What A Sandwich का पहला स्टोर शुरू हुआ था और अभी दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े शहरों समेत छोटे शहरों में भी इसके आउटलेट खुल गए हैं.
What A Sandwich में मिलती हैं ये चीजें
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.