Mayawati इन दिनों Akhilesh Yadav से गुस्सा क्यों हैं? 2022 के लिए सपा का 'प्लान' तो नहीं वजह
Zee News
बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) इन दिनों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से खासी नाराज हैं. इसकी वजह बीते 2 वर्षों में बीएसपी के तमाम नेताओं का सपा में शामिल होना तो नहीं?
लखनऊ: पिछले कुछ महीनों से बीएसपी अध्यक्ष मायावती (BSP Chief Mayawati) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से बेहद नाराज हैं. मायावती ट्वीट और पीसी कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा पर लगातार हमला बोल रही हैं. ये यूं ही नहीं है, दरअसल इसके पीछे की कुछ खास वजह हैं. 2019 का लोक सभा चुनाव मायावती (Mayawati) और अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने एक साथ मिलकर लड़ा था. हालांकि सपा-बसपा का गठबंधन सफल नहीं रहा और बीजेपी को यूपी में यह गठबंधन भी नहीं रोक पाया. यूपी की सियासत के जानकार यह मानते हैं कि सपा और बसपा के गठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा बीएसपी को हुआ. जो बीएसपी 2014 के लोक सभा चुनाव में जीरो सीट पर थी, वो 2019 में 10 लोक सभा सीटें जीत गई. लेकिन सपा को कोई फायदा नहीं हुआ. सपा महजज 5 सीटों पर ही सिमट गई.More Related News