Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार
ABP News
Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत याचिका के संदर्भ में राज्य सरकार आज 11 बजे सेशन कोर्ट में अपना जवाब देगी.
Politics On Hanuman Chalisa: रवि राणा और नवनीत राणा की ज़मानत याचिका पर कल यानी की शनिवार को सुनवाई होगी. आज मुंबई पुलिस ने ज़मानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल किया. राज्य सरकार कल दोनो की ज़मानत का ज़ोरदार विरोध कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अपने रिप्लाई में कहा है कि नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ 124 A जैसी गंभीर धारा लगाई गई है ऐसे में उन्हें जमानत नही मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि इस केस में 124 A क्यों एप्लीकेबल है.
दरअसल हनुमान चालीसा विवाद में शामिल दोनो आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. रवि राणा के खिलाफ 17 जबकि नवनीत राणा के खिलाफ प्रदेश में अलग अलग जगहों पर 6 मामले दर्ज किए गए हैं. नवनीत राणा के ख़िलाफ़ मुम्बई कें मुलुंड पुलिस थाने में झूठा जाती प्रमाणपत्र बनाने का भी केस दर्ज है. अगर दोनो को ज़मानत मिली तो बाहर निकलने के बाद लॉ एंड ओर्ड़र की समस्या उपस्थित हो सकती है.