Maruti Baleno: देखिए कैसा है मारुति बलेनो का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी की फोटो
ABP News
Maruti Baleno Features: मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट एक रीस्टाइल्ड फ्रट फेस मिलने वाला है. रिडिजाइन किए गए रेडिएटर ग्रिल के साथ नया बंपर देखने को मिलेगा.
Maruti Baleno Price: प्रीमियम हैचबैक स्पेस में, मारुति सुजुकी 2015 से बलेनो की बिक्री कर रही है. इस दौरान, इसे कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हुए हैं. अब 2022 में, ब्रांड बलेनो के भारी-भरकम वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालांकि, अभी के लिए एक नए मॉडल की अपनी अपेक्षा को अलग रखें, क्योंकि बलेनो को वर्तमान में केवल एक प्रमुख मिड-लाइफ अपडेट मिल रहा है, जबकि हाल के टीजर के मुताबिक मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट एक रीस्टाइल्ड फ्रट फेस के साथ आने वाली है. एक नया टीजर आगे एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट को जोड़ने की पुष्टि करता है.
2022 मारुति सुजुकी बलेनो 9 इंच के एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ अपडेटेड स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम के साथ शोरूम में पहुंचेगी. सिस्टम में अपमार्केट एक्सपीरिएंस के लिए ARKAMYS की सराउंड सेंस टेक्नोलॉजी भी होगी. उम्मीद की जा रही है कि नई यूनिट में कॉम्पिटिशन जैसी कनेक्टेड कार फीचर होंगे. इसके अलावा, अन्य कनेक्टिविटी सूट जैसे एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और ब्लूटूथ भी नई मारुति सुजुकी बलेनो में मिल सकते हैं.