Mars Transit 2021: सेनापति मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है, बन रहा है 'मंगल लक्ष्मी' योग
ABP News
Mars Transit 2021: 5 दिसंबर को वृश्चिक राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश हो चुका है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है. मंगल का यह गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा. जानते हैं महत्वपूर्ण बातें.
Mars Transit in Scorpio 2021: वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर 5 दिसंबर 2021 को हो रहा है. मंगल का परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगल को युद्ध, साहस, भूमि और तकनीक आदि का कारक माना गया है. मंगल का गोचर वृश्चिक राशि में होने से मेष से मीन राशि तक पर इसका प्रभाव देखा जाएगा. मंगल ग्रह से जुड़ी कुछ विशेष बातें आइए जानते हैं.
भगवान कर्तिकेय की पूजा से शांत होता है 'मंगल'किसी की कुंडली में मंगल-राहु अगर साथ हैं तो यह अंगारक योग है. इसके चलते बड़ी दुर्घटनाएं या दुखदाई घटनाक्रम संभव है. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सर्जरी या खून से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं. इस योग से इंसान के स्वभाव में क्रूरता और नकारात्मकता आती है. परिवारिक रिश्ते भी बिगड़ सकते हैं. इसका उपाय मंगलवार व्रत है. इस दिन व्रत रखने के साथ शिव पुत्र कुमार कार्तिकेय की पूजा अत्यधिक लाभप्रद है.