Mansukh Hiren Murder Case में NIA के हाथ लगा अहम सुराग, हुआ ये बड़ा खुलासा
Zee News
मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में NIA ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया था. प्रदीप पर सबूतों को मिटाने और साजिश में शामिल होने का आरोप है.
मुंबई: मनसुख हिरेन हत्या मामले (Mansukh Hiren Murder Case) में एनआईए (NIA) ने मुंबई उपनगर के बड़े व्यापारी का बयान किया दर्ज किया है. व्यापारी पूर्व एनकाउंटर स्पेशियलिस्ट प्रदीप शर्मा का बेहद करीबी माना जाता है. एनआईए को जांच में पता चला था कि मनसुख हिरेन की हत्या के बाद चार आरोपी संतोष शेलार, आनंद जाधव, सतीश मोठिकुरी और मनीष सोनी नेपाल चले गए थे. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, इन चारों के नेपाल जाने का बंदोबस्त इसी व्यापारी ने किया था.More Related News