Manoj Sinha On J&K Elections: जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिए संकेत
ABP News
Manoj Sinha On J&K Elections: मनोज सिन्हा ने कहा- 'यह नयी सीट कहां बनेगी और कैसे इसका फैसला तो परिसीमन आयोग करेगा क्योंकि भारत में चुनाव कब और कहां करवाने है इसका फैसला चुनाव आयोग करता है.'
Manoj Sinha On J&K Elections: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने से पहले चुनाव हो सकते हैं. इस बात के संकेत मंगलवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दिए. प्रेस वार्ता लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के पंचायत राज आउटरीच कार्यक्रम को लेकर था. मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और परिसीमन आयोग जैसे ही अपनी कवायद पूरी कर लेगा चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि “15 अगस्त के भाषण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि परिसीमन आयोग तेजी से काम कर रहा है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही सदन में कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर को उचित समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा."More Related News