Mahua oil Benefits: महुआ के तेल में हैं कुछ शानदार गुण, जानिए कैसे पहुंचा सकता है फायदा
ABP News
आदिवासी समाज में महुआ का पेड़ जैसा कोई अन्य पेड़ महत्वपूर्ण नहीं है. महुआ तेजी से बढ़नेवाला पेड़ है जो 12-15 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. उसमें सक्रिय यौगिक पाए जाते हैं जो औषधीय गुण उपलब्झ कराते हैं.
महुआ का पेड़ भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है. महुआ या लोंगफोलिआ के कई स्वास्थ्य फायदे हैं. पेड़ का बीज इतना अच्छा है कि ये 35-47 फीसद तेल देता है. ये बीज कुछ अन्य गुणों के साथ खाद्य फैट्स का अच्छा स्रोत होता है. उसका इस्तेमाल कई बीमारियों जैसे ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलाइटिस और फैरिन्जाइटिस में होता है. आज कल केमिकल मुक्त प्रोडक्ट्स की बेहद मांग है और महुआ का तेल ऐसा ही प्राकृतिक प्रोडक्ट है. ये किसी भी सिंथेटिक यौगिक से खाली होता है. स्किन के लिए अच्छा- महुआ का तेल केमिकल मुक्त होने के चलते स्किन केयर का शानदार प्रोडक्ट है. ये स्किन को चमक देने के अलावा, मुहांसे या स्किन पर दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाकर स्पष्ट तौर पर उसे साफ और छूने पर नर्म बनाता है.More Related News