Mahima Chaudhry Breast Cancer: 'वो दो महीने मेरी बेटी स्कूल नहीं गई...', कैंसर से ठीक हुईं महिमा चौधरी ने बयां किया दर्द
AajTak
एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके बाद बॉलीवुड दुनिया में सनसनी फैल गई. महिमा चौधरी ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, और 3 से 4 महीने पहले ही ठीक हुई हैं. महिमा ने बेटी अरियाना को लेकर भी एक्सक्लुसिव बात की.
महिमा चौधरी ना सिर्फ ब्रेव और स्ट्रान्ग हैं बल्कि ब्लेस्ड भी हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आपको अभी पता चल जाएगा. अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' की शूटिंग कर रहीं एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सबसे पहले क्लियर किया कि 'मैं लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैंने कोई अमेरिका जाकर अपना ट्रीटमेंट नहीं कराया है, मैं मुंबई में ही थी. लोगों ने मेरा वीडियो पूरा देखा ही नहीं, वो सीधा कन्क्लूजन पर आ गए कि मैंने यूएस जाकर इलाज कराया'.
अनुपम खेर के वीडियो से हुआ धमाका आज सुबह अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह महिमा से उनकी बीमारी पर बात कर रहे थे. अनुपम खेर ने महिमा को इंस्पीरेशन बताया और लिखा कि मैंने जब इन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कॉल किया तब पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका एटीट्यूड किसी के लिए भी प्रेरणादायक है.
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
महिमा अपने कैंसर ट्रीटमेंट के एक्सपीरियंस को शेयर कर रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पेरेंट्स को भी उनके ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के बारे में पता नहीं था. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका कैंसर अब जा चुका है. महिमा ने कहा- मैं अब बिलकुल ठीक हूं, 3 से 4 महीने पहले सारी बीमारी दूर हो चुकी है.'
HBD Sonam Kapoor: अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर के पति को याद कराई उम्र, बोले- 17 दिन बड़े हो तुम
महिमा ने बताया खुद को भाग्यशाली महिमा ने जो तीसरी बात बताई वो एक मां के लिए बेहद मार्मिक थी. महिमा ने बताया कि एक्ट्रेस की बेटी इस दौरान स्कूल नहीं गई ताकी वो अपनी मां की देखभाल कर सके. महिमा ने कहा- मेरी बेटी ने खुद आकर मुझसे कहा कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, क्योंकि कोविड का माहौल है और मैं आपकी सेहत से रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए वो स्कूल नहीं गई, जबकि ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी थीं. अरियाना ने ऑनलाइन क्लासेस ही लीं. इस बारे में स्कूल ने भी पूरा सपोर्ट दिया.