Maharashtra Temple Re-Open: BJP के प्रदर्शन पर सीएम उद्धव ठाकरे का निशाना, केंद्र की चिट्ठी का जिक्र कर कहा- आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
ABP News
Uddhav On Temple Re-Open: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- कुछ लोग यात्रा निकालना चाहते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोग कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं.
Uddhav On Temple Re-Open: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की तरफ से मंदिरों को खोलने की मांग और प्रदर्शन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यात्रा निकालना चाहते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोग कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं. महाराष्ट्र सीएम ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने भी यह कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की उम्मीद है. इसके साथ ही, राज्यों से पत्रों के जरिए कहा गया है कि दही हांडी और गणेशोत्सव के दौरान लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों से परहेज करें. उद्धव ने कहा कि हमें यह पत्र उन लोगों को दिखाना चाहिए, जो प्रदर्शन कर रहे हैं.More Related News