Maharashtra News: बेटा पैदा न होने से नाराज हुआ पति, 3 मासूम बेटियों समेत पत्नि को डेढ़ साल तक रखा घर में कैद
Zee News
महाराष्ट्र के सोलापुर में पुलिस ने एक ऐसी महिला और उसकी 3 बच्चियों को रेस्क्यू किया है जो पिछले करीब 1.5 साल से घर में कैद थीं. आरोप है कि महिला का पति बेटा पैदा ना होने से नाराज था, इसलिए उसका यौन उत्पीड़न करता था.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर जिले (Solapur) में अपनी पत्नी का कथित तौर यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) करने और करीब डेढ़ वर्ष से पत्नी और तीन बच्चियों को घर के भीतर बंद रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सोमवार को पंढरपुर शहर के झेंडे गली इलाके में पुलिस ने एक घर पर छापा मारा. इस दौरान वहां से एक महिला (41) और उसकी तीन बेटियों को निकाला. महिला के पति को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) तथा अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक महिला को उस घर के बाहर कागज का एक टुकड़ा पड़ा मिला, जिस पर मदद मांगी गई थी. महिला ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.More Related News