Maharashtra Dahi Handi Utsav: सीएम आवास के नजदीक दही हांडी तोड़ने पर MNS उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
ABP News
Maharashtra Dahi Handi Utsav: एमएनएस के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने कहा कि पुलिस ने उनके और दूसरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे
Maharashtra Dahi Handi Utsav: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के एक कार्यकर्ता ने प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को व्यस्त कलानगर जंक्शन के पास दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसको लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उपनगरीय बांद्रा में जहां यह दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह जगह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के काफी करीब स्थित है. खेरवाड़ी पुलिस ने एमएनएस उपाध्यक्ष अखिल चित्रे और पार्टी कार्यकर्ता ओंकार खांडेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के एक वीडियो में दो लोगों में से एक मुख्य सड़क के किनारे खड़ा है और दूसरा उसके कंधों पर बैठा है और एक पेड़ के तने से बंधी 'दही हांडी' (दही से भरा मिट्टी का घड़ा) तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एमएनएस उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने कहा, “पुलिस ने मेरे और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया और हमें खेरवाड़ी पुलिस थाने में आने के लिए कहा है. हम सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे.’’More Related News