Maharashtra: राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की मिली इजाजत, इन शर्तों का सख्ती से करना होगा पालन
ABP News
Raj Thackeray Rally: जनसभा में हिस्सा लेने वाले राज ठाकरे के समर्थकों को अनुशासन का पालन करना होगा. रैली के दौरान या फिर बाद में आपत्तिजनक नारे या अभद्र व्यवहार न हो इसका पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
Raj Thackeray Got Permission For Rally: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे को 1 मई को औरंगाबाद में अपनी बहुप्रतीक्षित रैली आयोजित करने की अनुमति मिल गई है. ये रैली औरंगाबाद के सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल मैदान के मैदान में होगी. इस रैली के दौरान कई शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा. जनसभा 1 मई को शाम साढ़े 4 बजे से रात 9.45 तक की जा सकेगी. जनसभा में हिस्सा लेने वाले राज ठाकरे के समर्थकों को आत्म-अनुशासन का पालन करना होगा. रैली के दौरान या फिर बाद में आपत्तिजनक नारे या अभद्र व्यवहार न हो इसका पालन किया जाना अनिवार्य होगा. उपस्थित लोगों को अपनी कार, दोपहिया या कोई अन्य वाहन निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
MNS प्रमुख राज ठाकरे की सभा को लेकर शर्तें