Maharashtra में ब्लैक फंगस का कहर, अबतक 1500 लोग हुए संक्रमित; 90 की मौत
Zee News
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक यहां 1500 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 500 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि 90 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक 1500 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इस बीमारी की वजह से 90 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बुधवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि, 'अभी तक 500 ब्लैक फंगस के मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. ऐसे मरीजों के लिए एम्पोटेरेफिन इंजेक्शन की जरूरत है. इसलिए राज्य सरकार ने 1.90 लाख इंजेक्शन का आर्डर दिया है. लेकिन हमें अभी तक सप्लाई मिली नहीं है.'More Related News