Maharashtra में बढ़े Coronavirus के मामले, लागू हो सकता है Lockdown; सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू हो सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस बारे में संकेत दिए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों की वजह से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की चिंता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाना एक विकल्प हो सकता है. नंदरबार में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा,'मैं उम्मीद करता हूं कि लोग सरकार के साथ सहयोग बनाए रखेंगे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. यदि लोग नहीं माने तो प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू करना एक विकल्प हो सकता है.' उन्होंने कहा कि इस वक्त अच्छी बात ये है कि हमारे पास कोरोना वैक्सीन है, जिससे हम इस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं.'More Related News