Maharashtra: महानगर गैस ने CNG के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि
ABP News
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी आज यानी 29 अप्रैल की सुबह सीएनजी के दाम में 2.20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. अब पुणे में सीएनजी का नया रेट 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है.
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. हालांकि, कंपनी ने पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) का खुदरा मूल्य नहीं बढ़ाया है. कंपनी ने कहा है कि प्राकृतिक गैस आपूर्ति की लागत में 110 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद दाम बढ़ाये गये हैं.
एमजीएल ने छह अप्रैल, 2022 से सीनएनजी की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है. एमजीएल ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार आधी रात से सीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति किलो होगी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
More Related News