Mahant Narendra Giri Bequest: महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत तैयार करने का दावा करने वाले वकील से मिलेंगे संत, जानें- बड़ा अपडेट
ABP News
Mahant Narendra Giri: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की वसीयत तैयार करने का दावा करने वाले वकील से निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhada) के संत संपर्क करेंगे और दस्तावेज मांगेंगे.
Prayagraj Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) खुदकुशी केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत तैयार करने का दावा करने वाले वकील से निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhada) के संत संपर्क करेंगे और दस्तावेज मांगेंगे. निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी (Mahant Ravindra Puri) ने एबीपी गंगा से की गई खास बातचीत में ये जानकारी दी है. रवींद्र पुरी ने कहा, वकील ऋषि शंकर द्विवेदी (Rishi Shankar Dwivedi) से मुलाकात कर उनसे वसीयत की कॉपी मांगी जाएगी. वसीयत अगर रजिस्टर्ड हुई तो उस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाएगा साथ ही वसीयत की कॉपी दिखाकर कानून के जानकारों से ली जानकारी भी लाएगी.
टाली भी जा सकती है षोडसी की रस्ममहंत रवींद्र पुरी ने एक और बड़ी व अहम जानकारी दी है. रवींद्र पुरी ने बताया, सीबीआई अफसरों से बातचीत के बाद ही महंत नरेंद्र गिरि के षोडसी की तारीख तय की जाएगी. षोडसी में देशभर के साधु-संत और श्रद्धालु जुटेंगे. जांच में कोई बाधा ना आए, इसलिए आगे कुछ दिनों के लिए षोडसी की रस्म टाली भी जा सकती है. षोडसी के दिन ही संतों की बैठक कर उत्तराधिकारी के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है.