Mahabharat: भीष्म पितामह की इन 12 बातों में छिपा है लंबी आयु और स्वस्थ्य रहने का गहरा राज, आप भी जानें
ABP News
महाभारत (Mahabharat) की कथा में भीष्म पितामह का वर्णन प्रमुखता से मिलता है.भीष्म पितामह (Bheeshma) महान योद्धा(Great Warrior) होने के साथ राजधर्म के भी प्रकांड विद्वान थे.सेहत (Health) और लंबी आयु के बारे में भीष्म पितामह (Bhishma Pitamah) ने युधिष्ठिर को ज्ञान प्रदान किया था.
Mahabharat Ki Katha: महाभारत की कथा जीवन को जीने की कला भी सीखाती है. महाभारत की कथा सिर्फ कौरवों और पाण्डवों तक ही सीमित नहीं है. महाभारत की कथा लंबी आयु और उत्तम स्वस्थ्य के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी देती है. भीष्म पितामह के बिना महाभारत की कथा अधूरी मालूम पड़ती है. महाभारत की कथा में भीष्म पितामह की भूमिका बहुत ही अहम और प्रभावशाली है. भीष्म पितामह के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जीवन भर धर्म का पालन किया.More Related News