Madurai में Covid की दूसरे कोविड लहर में पिता-पुत्र ने किए 64 अंतिम संस्कार
Zee News
मदुरै के एक पिता-पुत्र की जोड़ी अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड-19 मरीजों का अंतिम संस्कार कर रही है. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक वे 64 शवों को सम्मानजनक तरीके से अंतिम विदाई दे चुके हैं.
मदुरै: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के डर से जब इस बीमारी से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने में परिजन भी पीछे हट रहे हैं, तब मदुरै (Madurai) का एक शख्स अपने बेटे के साथ कोविड मरीजों को सम्मानजनक विदाई देने में जुटा हुआ है. द्रमुक (DMK) के पदाधिकारी ए.अयूब खान शिवगंगा (Sivaganga) में कोविड मरीजों को उनके धर्म के मुताबिक सम्मानजनक तरीके से दफन कर रहे हैं या उनका दाह संस्कार कर रहे हैं. संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान शिवगंगा की द्रमुक यूथ विंग के सचिव ए.अयूब खान अब तक 64 लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. महामारी का प्रकोप होने के बाद से ही वे लोगों की मदद करने लगे थे. पहली लहर के दौरान जब उन्होंने देखा कि कई परिवार किसी न किसी कारण के चलते अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं, तभी से अयूब ने यह काम करना शुरू कर दिया था. पहली लहर में उन्होंने 16 लोगों का अंतिम संस्कार किया था.More Related News