Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह बोले- मंहगाई को करें स्वीकार
ABP News
MP News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि बीते समय से अब किसानों की आमदनी बढ़ी है. इसलिए लाभ मिलने पर उन्हें महंगाई को स्वीकार करना चाहिए.
Madhya Pradesh News: देश में लगातार हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं. सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई आम आदमी को रुला रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कैबिनेट में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंहगाई को लेकर अपना तर्क दिया है.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंहगाई को लेकर कहा है कि देश में किसानों को उनकी फसल का अच्छा खासा दाम मिल रहा है. इसलिए मंहगाई को भी स्वीकार करना चाहिए. उनका कहना है कि 'पहले लोग 1 रुपये में 10 किलो चावल खरीदते थे आजकल 1 किलो चावल रु19 पर बेचा जा रहा है. अगर किसानों को इस तरह से लाभ मिल रहा है तो महंगाई को स्वीकार किया जाना चाहिए.'