Madagascar: सूखे की वजह से चार लाख लोग कर रहे भुखमरी का सामना
Zee News
भुखमरी के कारण सैकड़ों वयस्कों और बच्चों की हालत बेहद खराब है. सैकड़ों बच्चे कुपोषित हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के मुताबिक दक्षिणी मेडागास्कर पिछले कुछ समय से लगातार सूखे का सामना कर रहा है, जिसके कारण 400,000 लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. गंभीर रूप से भुखमरी का शिकार होने के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. दक्षिणी अफ्रीका में डब्ल्यूएफपी की क्षेत्रीय निदेशक लोला कास्त्रो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हाल में मैंने डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बेसली के साथ हिंद महासागर में स्थित मेडागास्कर का दौरा किया, जिसकी आबादी 2.6 करोड़ है. वहां हालात बेहद गंभीर और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.'More Related News