Ludhiana Court Blast: लुधियाना के कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में अलर्ट, सीएम केजरीवाल बोले- पहले बेअदबी और अब ब्लास्ट, जानें किसने क्या कहा
ABP News
Court Blast: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट विस्फोट पर कहा कि कुछ लोग राज्य की शांति को भंग करना चाहते हैं.
Ludhiana Court Blast: लुधियाना के एक कोर्ट में गुरुवार को विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं. घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि वे लुधियाना जाएंगे.
चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व ऐसा कर रहे हैं. सरकार अलर्ट है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा."
More Related News