LPG Price: दुनिया में सबसे महंगी एलपीजी अब भारत में! समझें क्या है ये पूरी गणित
AajTak
पेट्रोल की कीमत चुकाने के मामले में भारतीय दुनिया में तीसरा सबसे महंगा प्रति लीटर पेट्रोल भाव अदा कर रहे हैं. जबकि डीजल के मामले में हम दुनिया में 8वें नंबर पर हैं.
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस या सीएनजी, आपकी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाने वाले इन सभी ईंधन के दाम बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़े हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगी LPG अब भारत में मिलती है? लेकिन ये कैसे हो सकता है... आइए समझते हैं इस पूरी गणित को...
ऐसे सबसे महंगी बनी LPG भारत में दुनिया की सबसे महंगी एलपीजी कैसे मिल रही है, तो इसका जवाब ‘मुद्रा की क्रयशक्ति’ (Purchasing Power of Currencies) के हिसाब से इसका कैलकुलेशन करने पर मिल जाएगा. लेकिन उसके लिए हमें इंटरनेशनल इकोनॉमी से जुड़े कई सारी बातों को समझना होगा. वैसे बतातें चलें कि इसी कैलकुलेशन के हिसाब से भारत में पेट्रोल का जो भाव है, वो दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा प्रति लीटर भाव है, वहीं डीजल के मामले में हम दुनिया में 8वें नंबर पर हैं.
समझें ‘मुद्रा की क्रयशक्ति’ को अगर आसान भाषा में समझें, तो अपने देश में हम एक रुपये में जितना सामान खरीद सकते हैं, उससे ज्यादा सामान नेपाल में खरीद सकते हैं, जबकि अमेरिका हम एक रुपये में कुछ भी नहीं खरीद पाएं. मतलब ये हुआ कि हर मुद्रा या करेंसी से उनके घरेलू बाजार में कितना और क्या सामान खरीदा जा सकता है, वह उसकी ‘क्रयशक्ति’ होती है. अलग-अलग देशों की मुद्रा की परचेजिंग पॉवर अलग-अलग होती है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में जाते ही मुद्रा की क्रयशक्ति बदल जाती है.
इंटरनेशनल मार्केट में कैसे होती है कैलकुलेशन दुनियाभर की मुद्राओं के बीच इंटरनेशनल मार्केट में जो भी ट्रेड होता है, वो एक नॉमिनल एक्सचेंज रेट पर होता है. इसी के हिसाब से किसी देश की मुद्रा की क्रयशक्ति तय होती है. वहीं हर देश में लोंगों की आय में भी बहुत अंतर होता है. एक औसत भारतीय के लिए भारत में एक लीटर पेट्रोल खरीदना उसकी एक दिन की आय का चौथाई हिस्सा हो सकता है, जबकि किसी अमेरिकी के लिए उसकी डेली इनकम का महज एक हिस्सा.
इस तरह परचेजिंग पॉवर पैरिटी (Purchasing Power Parity) का फॉर्मूला तय होता है, जो ये बताता है कि किसी देश के एक नागरिक की क्रयशक्ति दूसरे देश में जाकर कितनी रह जाती है. उदाहरण से समझें तो भारत में आप 100 रुपये में जो जिंदगी जी सकते हैं, अमेरिका में वैसी ही जिंदगी जीने के लिए आपको 4.55 डॉलर (नॉमिनल एक्सचेंज रेट के हिसाब से करीब 345 रुपये) चाहिए होंगे. यानी परचेजिंग पॉवर पैरिटी के पैमाने पर 1 डॉलर 75.84 रुपये की जगह इंटरनेशनल मार्केट में महज 22 रुपये की वैल्यू रखता है.
एक लीटर LPG 3.5 डॉलर का परचेजिंग पॉवर पैरिटी के इसी फॉर्मूला के हिसाब से जब आप कैलकुलेशन करेंगे तो आप पाएंगे कि हम भारतीय दुनिया में सबसे महंगी एलपीजी खरीद रहे हैं, क्योंकि हम इसके लिए इंटरनेशनल डॉलर में 3.5 डॉलर की कीमत अदा कर रहे हैं. हमसे कम कीमत तुर्की और फिजी देश में लगती है. पेट्रोल के लिए एक औसत भारतीय 5.2 डॉलर और डीजल के लिए 4.6 डॉलर का दाम अदा कर रहा है.
UP Police Recruitment Scam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. जांच में सामने आया कि सात अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था.
Hyundai Ioniq 9 साइज में काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके केबिन में बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट के साथ इसके व्हीलबेस को भी लंबा बनाया है. इसमें थर्ड-रो (तीसरी पंक्ति) में पीछे की तरफ घूमने वाली सीट दी गई है. इसके अलाव ये कार व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर से भी लैस है, जिससे आप दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी पावर दे सकते हैं.
इस प्रक्रिया की सफलता की जांच करने के लिए पहले मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. मॉक टेस्ट में चार अलग-अलग पारियों में 400 स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, और इसके लिए छात्रों को 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर यह टैबलेट बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया सही तरीके से आयोजित होती है, तो भविष्य में कर्मचारी चयन बोर्ड की छोटी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी टैबलेट मोड पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जाएगी.
गुड़गांव की सबसे महंगी सोसायटी ‘द कैमिलियास’ में फ्लैट का मालिक होना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. यहां रहना हर किसी का सपना होता है, लेकिन भारत में शायद 0.1% लोग ही इस सपने को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. फिर भी, आम लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर करोड़ों के इन फ्लैट्स का अंदरूनी नजारा कैसा होता है.