LPG Gas Cylinder Price: महंगाई का एक और झटका! 73.5 रुपए महंगी हुई रसोई गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमत
Zee News
LPG Gas cylinder price: सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price: अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है. गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.More Related News