Loksabha Election Results: चुनावी नतीजे देख निराश 'रामायण' शो के लक्ष्मण, BJP के Ayodhya हारने से दुखी अनुपम खेर?
AajTak
सुनील लहरी ने चुनावी नतीजों पर निराशा जताई है. इंस्टा पर सुनील ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी निराशा जताते हैं. साथ ही अरुण गोविल और कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हैं. अनुपम खेर ने भी क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. वहीं दीपिका चिखलिया भी परेशान हैं. जानें क्यों?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को चुनाव आयोग ने घोषित किए. 543 सीटों में बीजेपी ने 240 सीटें जीती, वहीं कांग्रेस 99 सीटों पर रही. NDA ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. लेकिन बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई. NDA गठबंधन ने 292 सीटें और INDIA ब्लॉक ने 234 सीटें जीती.
बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक कम सीटें मिली हैं. सबसे ज्यादा लोग इस बात से हैरान है कि यूपी के अयोध्या में बीजेपी हार गई. चुनावी नतीजों पर फिल्मी सितारों के भी रिएक्शन आने लगे हैं.
चुनावी नतीजों से खुश नहीं सुनील लहरी 'रामायण' शो में लक्ष्मण का रोल कर फेमस हुए सुनील लहरी ने नतीजों पर निराशा जताई है. इंस्टा पर सुनील ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी निराशा जताते हैं. साथ ही अरुण गोविल और कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम.. परंतु एक बात की खुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते... दोनों को ढेर सारी बधाई.
सुनील ने कहा- इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हुई. इसीलिए मैं कहता था वोट दो, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. अब गठबंधन की सरकार बनेगी, क्या ये गठबंधन की सरकार 5 साल चलेगी? खैर, मुझे इस बात की खुशी है कि दो लोग जिन्हें मैं पसंद करता हूं वो चुनाव जीते हैं. कंगना रनौत जो नारी शक्ति का स्वरुप हैं, वो मंडी से जीती हैं. दूसरा मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी मेरठ से चुनाव जीते हैं. दोनों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई. सुनील की पोस्ट पर लोग कमेंट कर यही कह रहे हैं कि अयोध्या वालों ने सही नहीं किया. एक ने लिखा- अयोध्या ने बीजेपी को वनवास दे दिया. हाय रे अयोध्या वालों.
ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए- अनुपम खेर वहीं अनुपम खेर ने भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इंसान की सच्चाई को बताते हुए उन्होंने लिखा- कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटते हैं. बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं. पर फिर भी वह अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता. इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है. जय हो. एक्टर की पोस्ट पर लोग अयोध्या में बीजेपी के हारने पर अफसोस जता रहे हैं. एक ने लिखा- अयोध्या वालों ये उम्मीद नहीं थी. दूसरे यूजर ने कहा- जिस पार्टी ने अयोध्या को 500 सालों पुराना राम मंदिर बनवा कर दिया, नया एयरपोर्ट दिया, नया रेलवे स्टेशन दिया, पूरी अयोध्या को चमका दिया, इस पार्टी को धोखा दिया.
दीपिका चिखलिया क्यों हैं परेशान? 'रामायण' शो में सीता की भूमिका में दिखी दीपिका चिखलिया ने चुनावी परिणामों को लेकर वीडियो शेयर किया है. नतीजे आने के बाद बने गहमागहमी के माहौल से दीपिका भी परेशान हैं. वीडियो में दीपिका बताती हैं, लोग गर्मी से परेशान हैं,और वो भी परेशान हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये इतनी गर्मी किस बात की है, क्या ये चुनाव की वजह से है.