Lockdown Party Controversy: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की कुर्सी खतरे में, 5वें सहयोगी ने भी दिया इस्तीफा
ABP News
Lockdown Party Controversy: इस्तीफे का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा, एलेना नरोज़ांस्की नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पॉलिसी यूनिट छोड़ने वाली दूसरी सलाहकार बन गई है.
लंदन: ब्रिटेन (UK ) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson ) के एक अन्य सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है. यह डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) में इस्तीफे की कुल संख्या को पांच तक ले गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री "पार्टीगेट" घोटाले के बाद अपनी सरकार को फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष करते हैं, इसने उनकी स्थिति को कमजोर बना दिया है. पीएम को अपनी पार्टी के भीतर से अपने नेतृत्व पर बढ़ते सवालों का सामना करना पड़ रहा है.
इस्तीफे का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा कि एलेना नरोज़ांस्की (Elena Rozanski) नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पॉलिसी यूनिट छोड़ने वाली दूसरी सलाहकार बन गई है. डाउनिंग स्ट्रीट की पूर्व सहयोगी निक्की दा कोस्टा ने कहा कि ऐलेना नरोज़ांस्की "मुझे पता है कि सबसे अनुशासित महिला में से एक है. पॉलिसी यूनिट को एक और बड़ा नुकसा."