Liquor ban in Bihar: थाने से चल रहा था शराब बिक्री का खेल, 54 लीटर दारू के साथ सिपाही गिरफ्तार, DPC समेत 6 जवान सस्पेंड
ABP News
डीएसपी ने बताया कि देर रात पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि रेल थाना समस्तीपुर द्वारा कुछ शराब कारोबारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया है. साथ ही जब्त शराब को छिपाकर रखा गया है.
समस्तीपुर: सूबे में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं. साथ ही जन जागरण के लिए समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. हालांकि, इस कानून को सख्ती से लागू कराने की जिन अधिकारियों व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है, वही मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. ताजा मामला राजकीय रेल थाना समस्तीपुर का है, जहां थाने में पदस्थापित सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को 54.6 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना