Liquor at Home: अब दिल्ली में शराब के लिए दुकानों पर नहीं लगनी पड़ेगी लाइन, घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर
Zee News
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बीच दिल्ली वालों को शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी, क्योंकि दिल्ली सरकार (Delhi Govt) शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण पर काबू पाने और शराब की दुकानों पर लाइन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय और विदेशी ब्रांडों की शराब की होम डिलीवरी का रास्ता साफ कर दिया है. अब लोग घर बैठे मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से अपना ऑर्डर दे सकते हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने शराब की होम डिलीवरी के लिए आबाकारी नियमों में बदलाव किया है. दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी. मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर करके भारतीय और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी.More Related News