Lightning strikes in MP: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 9 की मौत, CM शिवराज ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
ABP News
Lightning strikes in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
Lightning strikes in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के देवास और आगर मालवा जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा देखा गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस कर घायल हो गए. प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली गिरने की इस दर्दनाक घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है. वहीं हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
देवास जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि देवास जिले के बामणी, खल और डेरिया गुडिया गांव में सोमवार की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओँ में छह लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की वजह से मारे गए लोगों में पांत महिलाएं शामिल हैं.