Life Insurance Policy में Nominee नहीं होने से हो सकता है भारी नुकसान, जानें कैसे बदल सकते हैं अपना नॉमिनी
Zee News
Life Insurance Policy Nominee Benefits: पॉलिसी लेते समय ही नॉमिनी का नाम तय कर लें. लेकिन ध्यान रहे पॉलिसी के लिए सही नॉमिनी का चुनाव करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. समय के साथ आप नॉमिनी बदल भी सकते हैं. यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली: Life Insurance Policy Nominee Benefits: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी (Life Insurance Policy Nominee) जरूर बनाना चाहिए. अगर आपने पॉलिसी लेते समय किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है तो बाद में भी नॉमिनी बनाया जा सकता है. लेकिन नॉमिनी बनाना जरूरी है. पॉलिसी में नॉमिनी होने से पॉलिसीधारक की किसी अचानक मृत्यु होने पर उसका नॉमिनी क्लेम करने का हकदार होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि परिजनों को पॉलिसी का क्लेम पाने में दिक्कत नहीं होगी और अनावश्यक विवाद से भी बचा जा सकेगा. पॉलिसी लेते समय ही नॉमिनी का नाम तय कर लें. लेकिन ध्यान रहे पॉलिसी के लिए सही नॉमिनी का चुनाव करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं तो नॉमिनी के लिए परिवार के उस व्यक्ति का चुनाव कीजिए जो आपकी अनुपस्थिति में आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के काबिल हो. अधिकतर यह जिम्मेदारी जीवनसाथी ही उठाता है तो आप उन्हें नॉमिनी बना सकते हैं. ऐसे में आपकी अमानत घर के सदस्यों को काम जरुर आएगी.More Related News