LIC IPO को कैबिनेट की मंजूरी! इस दिन होगा सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च, Investors की चांदी
Zee News
LIC IPO Launch Date:निवेशकों (Investors) को एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार था. इसी बीच आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) ने एलआईसी के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: LIC IPO Launch Date: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी. वित्त मंत्री ने कहा था कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेची जाएगी. इसके बाद से ही निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार था. इसी बीच आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति (CCEA) ने एलआईसी के आईपीओ के प्लान को मंजूरी दे दी है. अब आईपीओ की लॉन्चिंग का रोड़ा हट गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2022 में निवेशकों का इंतजार खत्म हो सकता है यानी मार्च 2022 में एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाकर मोटी कमाई (earn money) करने का मौका मिल सकता है. केंद्र ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) और डेलॉयट (Deloitte) को आईपीओ से पहले सलाहकार चुना है. उम्मीद है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.More Related News