LIC नहीं, अब ये होगा देश का सबसे बड़ा IPO, टाटा ग्रुप ने कर ली बड़ी तैयारी
AajTak
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से रेगुलेशंस में किए गए हालिया बदलाव के चलते केंद्रीय बैंक ने टाटा संस (Tata Sons) को अपर-लेयर एनबीएफसी (Upper Layer NBFC) कैटेगरी में डाला है और टाटा संस अब इस कैटेगरी से बचने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है.
अभी तक देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ (Biggest IPO) लाने का खिताब सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम पर है, लेकिन अब जल्द ही उससे ये खिताब छिन सकता है. दरअसल, देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 19 साल बाद आईपीओ मार्केट में जोरदार एंट्री करने की तैयारी कर रही है और सबसे बड़ा आईपीओ पेश करके एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.
2004 में आखिरी बार आया था टाटा का आईपीओ शेयर बाजार (Stock Market) में वैसे तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं, इसमें टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) से लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) तक के नाम शामिल हैं. लेकिन ग्रुप की ओर से पेश किए गए आखिरी IPO की बात करें तो ये करीब 2 दशक पहले साल 2004 में तब आया था, जब आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने मार्केट में एंट्री ली थी. इसके बाद अब ग्रुप की ओर से कोई इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश करने की तैयारी की गई है.
Tata Tech के अलावा Tata Sons का आईपीओ अभी तक जो चर्चाएं चल रही थीं, उनके मुताबिक Tata Group की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Tech IPO) आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो SEBI से टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को लॉन्च करने लिए मंजूरी भी दे दी है. इस बीच एक ताजे नियामकीय बदलाव ने टाटा समूह के एक और आईपीओ की राह खोल दी है.
दरअसल, अब ग्रुप अपनी होल्डिंह कंपनी टाटा संस का आईपीओ (Tata Sons) का आईपीओ लॉन्च कर सकती है. रिजर्व बैंक की ओर से रेगुलेशंस में किए गए हालिया बदलाव के चलते केंद्रीय बैंक ने टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी (Upper Layer NBFC) कैटेगरी में डाला है और टाटा संस अब इस कैटेगरी से बचने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है.
सितंबर 2025 तक पेश करने की तैयारी बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत टाटा संस को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड होने जैसे ऑप्शंस पर गौर करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 सितंबर को 2023 को आरबीआई (RBI) ने 15 एनबीएफसी की एक लिस्ट जारी की, जिसमें अपर-लेयर कैटेगरी में टाटा संस का नाम मौजूद है. ऐसे में इससे बचने के लिए कंपनी का बाजार में लिस्ट होना सबसे आसान विकल्प है और इसके लिए Tata Sons को अपना आईपीओ लाने की जरूरत पड़ेगी.
ऐसे बन जाएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. अब IPO लॉन्च के साथ कंपनी को करीब टाटा ट्रस्ट समेत अन्य शेयरहोल्डर्स को अपनी 5 फीसदी तक हिस्सेदारी कम करनी होगी और इस आधार पर देखें तो Tata Sons IPO का इश्यू साइज लगभग 55,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. ये आंकड़ा टाटा ग्रुप के आईपीओ को देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाला ग्रुप बना देगा. गौरतलब है कि इससे पहले ये भारतीय जीवन बीमा निगम ने 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (LIC IPO) पेश किया था, जो कि अब तक रिकॉर्ड है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.