Liberty House Group के संजीव गुप्ता की बढ़ी मुश्किलें, टाटा ग्रुप ने ठोका 1.1 करोड़ डॉलर का मुकदमा
Zee News
टाटा ग्रुप ( Tata Group ) ने संजीव गुप्ता पर लगातार मिस पेमेंट को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. मामला 2017 का है, यह सौदा 13.9 करोड़ डॉलर का था.
नई दिल्ली: भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) पर टाटा स्टील (Tata Steel) ने 1.1 करोड़ डॉलर का मुकदमा किया है. संजीव गुप्ता लिबर्टी हाउस ग्रुप (Liberty House Group) के फाउंडर हैं. मामला 2017 के एक सौदे से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि संजीव गुप्ता की 3 मेटल यूनिट्स ने पैमेंट में देरी की, इसी मामेल में मुकदमा दर्ज हुआ है. 2017 के सौदा से जुड़ा है मामला संजीव गुप्ता लिबर्टी हाउस ग्रुप (Liberty House Group) के फाउंडर होने के साथ साथ GFG अलायंस के सीईओ और चेयरमैन हैं. GFG अलायंस मुख्य रूप से स्टील और माइनिंग इंडस्ट्रीज में परिचालन करती है. यह मामला भी माइनिंग को लेकर मेटल सप्लाई से जुड़ा हुआ है. टाटा स्टील (Tata Steel) द्वारा संजीव गुप्ता की 3 मेटल यूनिट्स पर किया गया मुकदमा साल 2017 में हुए सौदे से जुड़ा हुआ है.More Related News