Lemon Price Hike: देश में नींबू की कीमतों में उछाल, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के किसानों ने बतायी वजह
ABP News
Lemon Price Hike: देश में नींबू की कीमतों में उछाल पर किसानों का कहना है कि बगीचों में पानी की कमी के कारण नींबू कम आया जिस कारण अब 200 से अधिक पर बिक रहा है.
रतलाम जिले के गांव नारायणगढ़ के नींबू किसान गोपाल जाट ने बताया कि अभी हमारे बगीचे में नींबू के 240 पौधे लगे हैं और हर वर्ष के मुताबिक इस बार पानी की कमी के कारण हमारे नींबू के बहुत पौधे सुख गए हैं और उनमें नीबू भी कम और छोटे आ रहे हैं. साथ ही बताया कि पानी की कमी के कारण बगीचे की जमीन में पौधों के आसपास दरार पड़ गई है.
एक नींबू कम से कम 10 रुपए का- दुकानदार बढ़ती महंगाई में नींबू के दाम पर किसान बोले कि हमारे छोटे और हरे कच्चे नींबू भी सैलाना मंडी में नीलाम में 200 रुपए पर किलो में बिक रहे हैं. वहीं बड़े और अच्छे नींबू 250 रुपए से लेकर 300 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. वहीं मंडी में सब्जी दुकानदार ने बताया कि हम खुद कम ही नींबू ला रहे हैं क्योंकि नींबू लोग बहुत कम खरीद रहे हैं. 250 किलो नींबू मंडी में बिक रहा हैं तो गरीब कैसे खरीदेगा? छोटा सा एक नींबू भी कम से कम 10 रुपए का है जिस कारण लोग बहुत कम नींबू खरीद रहे हैं.