Launch Event: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Realme Narzo 30 4G और 5G स्मार्टफोन्स, जानें स्पेसिफिकेशंस
ABP News
Realme Narzo 30 को हाल ही में कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है. सीरीज के 5G फोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर ही मानी जा रही है.
मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर कंपनी Realme अपनी Narzo सीरीज का 5G फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपने लॉन्च इवेंट में Realme Narzo 30 4G और Realme Narzo 30 5G दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. ये इवेंट 24 जून को दोपहर बार बजे वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. आप इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोन सबसे सस्ता 5G होगा. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. Realme Narzo 30 4G और 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme Narzo 30 4G और 5G में सिर्फ प्रोसेसर का फर्क है. इनमें 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 आधारित रियलमी UI 2.0 पर काम करता है. इसके 4G मॉडल में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर का यूज किया गया है, जबकि फोन के 5G वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.More Related News