LAC: भारत और चीन विवादित क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने को तैयार
Zee News
लगभग दो महीने बाद चुशुल में कोर कमांडर स्तर की 11वीं वार्ता (India-China Corps Commander Level Meeting) हुई है. इसमें भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी. जी. के. मेनन ने किया.
नई दिल्ली: भारत और चीन, पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) के पास विवाद वाले क्षेत्रों में मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार बकाया मुद्दों को तेजी से सुलझाने की आवश्यकता पर सहमत हो गए हैं. दोनों पक्षों की ओर से इस कदम के साथ ही पूरी तौर पर डी-एस्केलेशन (सैनिकों का पीछे हटना) का रास्ता निकाला गया है. भारत सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई. सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया है, 'दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार बकाया मुद्दों को तेजी से सुलझाने की आवश्यकता पर सहमत हुए हैं.' भारत-चीन कोर कमांडर स्तरीय 11वें दौर की बैठक 9 अप्रैल को चुशूल में बैठक स्थल पर आयोजित की गई थी. इस दौरान पूर्वी लद्दाख में अगले चरण की सैनिकों के पीछे हटाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई, जो 13 घंटे तक चली.More Related News