Koo App: तेजी से बढ़ी Koo ऐप की लोकप्रियता, 2 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड, अब तय किया ये लक्ष्य
ABP News
Koo App: 2 करोड़ डाउनलोड हासिल करने के बाद Koo App की नजर बड़े लक्ष्य पर है. देश का बहुभाषी माइक्रो- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अगले एक साल में 10 करोड़ डाउनलोड की ओर अग्रसर है.
Koo App: भारतीयों को अपनी मातृभाषा में खुद को ऑनलाइन अभिव्यक्ति का अधिकार देने वाले मेड-इन-इंडिया माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने 2 करोड़ डाउनलोड पाकर एक बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है. इस तरक्की की वजह Koo App द्वारा अंग्रेजी अनुवाद की जरूरत के बिना इंटरनेट यूजर्स को उनकी पसंद की भाषा में ऑनलाइन अभिव्यक्ति करने, जुड़े रहने और चर्चा करने की आवश्यकता पूरी करना है.
यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कई भाषाओं में अपनी बात कहने को बढ़ावा देता है और लोगों को हिंदी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, असमिया, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और अंग्रेजी जैसी 10 भाषाओं में बातचीत करने में सक्षम बनाता है. इस ऐप पर राजनीति, खेल, मनोरंजन, मीडिया और आध्यात्मिकता आदि क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों के 5,000 वेरिफाइड खाते (एमिनेंस ऐट कू) हैं और यह प्लेटफॉर्म अब अगले एक साल में 10 करोड़ डाउनलोड तक पहुंचने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.