Koo के बाद Facebook-Google ने भी सौंपी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट, Twitter पर बढ़ेगा दबाव
Zee News
IT मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा है, नये आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पहली कंप्लायंस रिपोर्ट पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है.
नई दिल्ली: नये आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट स्वत: हटाने पर अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश की है. IT मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों की तारीफ की और इसे पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम बताया. नये आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी. जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का उल्लेख हो. प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नये आईटी नियमों का पालन करते देखना सुखद है. उनके द्वारा नये आईटी नियमों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को स्वत: हटाने पर पहली कंप्लायंस रिपोर्ट का प्रकाशन पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है.’More Related News