Kitchen Hacks: वैलेंटाइन डे पर बनाएं स्पेशल ब्रेकफास्ट, ब्रेड पिज्जा खिलाकर करें पति को इंप्रेस
ABP News
Valentine's Recipes: वैलेंटाइन डे पर पति को कुछ अच्छा बनाकर खिलाना चाहती हैं तो ब्रेकफास्ट में ब्रेड पिज्जा बनाकर खिला सकती हैं. ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए माइक्रोवेव और ओवन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Bread Pizza Recipe: अगर आप वैलेंटाइन डे (Valentine's day) पर कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं, जिससे आपके पति का मन और मिजाज दोनों खुश हो जाएं, तो आप ब्रेड पिज्जा बना सकती हैं. ब्रेड पिज्जा बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आता है. ये एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी है. ब्रेड पिज्जा बहुत हेल्दी होता है इसे बच्चे भी बड़े चाव से खाते हैं. हालांकि पिज्जा जंक फूड में आता है, लेकिन ब्रेड पिज्जा उतना अनहेल्दी नहीं है. ऐसे में आप घर में हेल्दी और एकदम टेस्टी पिज्जा बनाकर खा सकते हैं.
ब्रेड पिज्जा एक झटपट बनने वाली टेस्टी स्नैक रेसिपी है. ये हेल्दी भी है और टेस्टी भी. खासबात ये है कि इसे आप सिर्फ 2 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं. तो जानते हैं आप बिना माइक्रोवेव के सिर्फ तवा या पैन में कैसे मार्केट जैसा स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं.