Kisan Sarathi: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने लॉन्च किया 'किसान सारथी', बढ़ेगी आय और मिलेंगे कई फायदे
Zee News
Kisan Sarathi Digital Platform Launched: किसानों की आय बढ़ाने के लिए के लिए सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital platform) किसान सारथी (Kisan Sarathi) को लॉन्च किया है. आइये जानते हैं इस के फायदे.
नई दिल्ली: Kisan Sarathi Digital Platform Launched: देश के किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में सरकार ने एक और बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया है. किसानों के लिए सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital platform) 'किसान सारथी' (Kisan Sarathi) को लॉन्च किया है. इस डिजिटल प्लेटफार्म (Digital platform) पर किसानों को फसल और बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसकी मदद से किसान फसल और सब्जियों को सही तरीके से बेच भी सकेंगे. भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology of India) मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Agriculture and Farmers Welfare Minister) नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने ‘किसान सारथी’ लॉन्च किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को किसान सारथी (Kisan Sarathi) की जानकारी दी गई. आईसीएआर के 93वें फाउंडेशन डे पर किसान सारथी को लॉन्च कर सरकार ने किसानों को जबरदस्त तोहफा दिया है.More Related News