Kerala: दहेज की खातिर BAMS छात्रा की हत्या, पति मांग रहा था और कैश
Zee News
विस्मया के पिता का कहना है कि शादी में उन्होंने 800 ग्राम सोना, एक एकड़ जमीन, टोयोटा यारिस गाड़ी दहेज में दी थी. जिसके बाद किरण ने गाड़ी के बदले पैसे की मांग की.
कोल्लम: केरल के कोल्लम (Kollam) जिले के सस्थामकोट्टा में 24 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर मृत पाई गई. महिला के परिवार का आरोप है कि दहेज को लेकर पति उसे प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है, साथ ही सख्त सजा की मांग की है. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) की छात्रा विस्मया ने किरण से शादी की, जो कोल्लम जिले का मूल निवासी है और मोटर वाहन विभाग में सहायक मोटर वाहन निरीक्षक के रूप में काम करता है. दोनों की शादी पिछले साल हुई थी. दो दिन पहले ही विस्मया ने अपने कजिन को मैसेज किया था कि उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जा रही है. उसके पति किरण ने शादी में दी गई कार को लेकर बहस की जिसके बाद उसके मारपीट की गई.More Related News