Karwa Chauth 2021 Upay: आज करवा चौथ पर करें सिर्फ ये 2 उपाय, वैवाहिक जीवन की हर समस्या होगी दूर
ABP News
Karwa Chauth 2021 Upay: आज करवा चौथ पर इन 2 उपायों को करने से वैवाहिक जीवन के रिश्ते मजबूत होते हैं. कुछ ख़ास उपाय करने से आपकी ये समस्याएं दूर हो सकती हैं.
Karwa Chauth 2021 Upay: अखंड सौभाग्य और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत आज 24 अक्टूबर 2021 को रखा जा रहा है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को पूजा करती हैं और पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं. चांद दर्शन के बाद पति अपने हाथों से अपनी पत्नी को जल पिलाकर पत्नी का व्रत खुलवाता है. इससे पति-पत्नी दोनों में प्यार और त्याग की भावना प्रबल होती है. यदि पति-पत्नी के बीच रिश्ते में कड़वाहट और दूरियां आने लगी हों तो आज करवा चौथ के दिन ये कुछ ख़ास उपाय करने से आपकी ये समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए जाने ये उपाय:-
वैवाहिक जीवन की समस्या ऐसे करें दूर: करवाचौथ के दिन एक कागज़ पर अपनी समस्या लिखे और दूसरे कागज़ पर उस समस्या का समाधान, जिसकी आपको चाहत है. इन दोनों कागज़ को लेकर आज करवा चौथ के दिन ऐसे मंदिर में जाएं जहां पूरा शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित हो. इसके बाद दोनों कागज बंद करके भगवान शिव के चरणों में अर्पित करें. उसके बाद विधि पूर्वक भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करें. और मन ही मन अपनी समस्या दूर करने की प्रार्थना करें. इसके बाद समस्या वाला कागज वहीं छोड़ आएं और समाधान वाला कागज अपने साथ ले आएं. ध्यान रखें कि इस उपाय को करते आप पर किसी की नजर न पड़ें.