Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: जानें उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग जिलों में कब होगा चांद का दीदार
ABP News
करवा चौथ चांद दर्शन के बिना करवा चौथ व्रत 2021 अधूरा रहता है. ऐसे में आइये जानिए कि आपके शहर में करवा चौथ 2021 चांद कब निकलेगा?
नई दिल्ली: आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पत्नियों ने ये एक दिन का व्रत रखा है. आज महिलाएं रोहिणी नक्षत्र और वरियान योग में चांद को देखकर व्रत तोड़ेंगी. इस त्योहार के लिए नवविवाहिताओं ने शनिवार को जमकर शॉपिंग की. इस त्योहार के लिए सजने धजने से लेकर ब्यूटी पार्लर तक और पूजा की सामाग्री खरीदने को लेकर बाजार में खूब रौनक देखने को मिली.
करवा चौथ व्रत 2021 में महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और चांद देखकर करवा चौथ व्रत का पारण करती हैं. क्योंकि करवा चौथ चांद दर्शन के बिना करवा चौथ व्रत 2021 अधूरा रहता है. ऐसे में आइये जानिए कि आपके शहर में करवा चौथ 2021 चांद कब निकलेगा?