Karwa Chauth 2021: Kangana Ranaut ने करवा चौथ को लेकर शेयर की बचपन की यादें, मजाक उड़ाने वालों को दी नसीहत
ABP News
Kangana Ranaut Karwa Chauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करवा चौथ को लेकर अपने बचपन की यादें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके घर में महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती थीं.
Kangana Ranaut Memory Of Karwa Chauth: अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करवा चौथ को लेकर अपने बचपन की यादों को शेयर किया है. साथ ही उन लोगों को भी नसीहत दी है जो इस व्रत का मजाक उड़ाते हैं. कंगना ने बताया कि किस तरह से जब वो छोटी थी तो उनके घर में इस प्यार और समर्पण के इस त्योहार को मनाया जाता था. उनकी दादी, चाची किस तरह से इस दिन सजती संवरती थी और पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर पति की लंबी आयु की कामना करती थीं.
कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, जहां करवा चौथ के व्रत को धूमधाम से मनाया जाता है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करवा चौथ की उन यादों का जिक्र किया और लिखा कि "बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, माँ और चाची को और आसपास की सारी महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है. उन्होंने मेहंदी लगाती, नेलपेंट लगाती, गाने गाती, दुल्हनों की तरह सजती, घर का पूरा माहौल बदल जाता, घर के मर्द मजाक उड़ाते कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं. मुझे वो सब दिन बहुत याद आते हैं, इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं और जो नहीं करते हैं वो उनका मजाक न उड़ाएं."