Karwa Chauth 2021: पतियों की दुविधा होगी 'डबल', भारत-पाकिस्तान मैच का देखें स्कोर या छत पर चांद ढूंढ़ने पर लगाएं ज़ोर!
ABP News
Karwa chauth 2021 Moon Timing: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2021) में मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा. इसी दिन देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा.
IND vs PAK Match: टी20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होगा. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और सभी हर हाल में इस मैच का लुत्फ उठाने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ रविवार को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार भी मनाया जाएगा. खास बात यह है कि यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और मैच के दौरान देश के सभी शहरों में चांद भी निकलेगा. ऐसे में शादीशुदा लोगों के लिए यह काफी दुविधा वाला टाइम हो सकता है. एक तरफ उन्हें अपनी पत्नी के लिए छत पर चांद ढूंढ़ना होगा तो दूसरी तरफ मैच का स्कोर चेक करना होगा.
चांद के दर्शन के बाद ही पूरा होता है व्रतइस बार करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है और चंद्रमा के साथ-साथ शिव-पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा करती हैं. शाम को चांद दर्शन के बाद व्रत का समापन करती हैं. मान्यता है कि चांद दर्शन के बाद ही व्रत पूरा होता है. उसके बाद ही महिलाएं व्रत का समापन करती हैं. यह भी कहा जाता है कि बिना चांद दर्शन के व्रत का पूरा फल नहीं मिलता.